Uttar Pradesh Gang-Rape: महोबा में 17 साल की किशोरी का सामूहिक बलात्कार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 17 साल की लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. महोबा सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने शनिवार को बताया कि किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की कथित घटना बृहस्पतिवार रात की है.

Uttar Pradesh Gang-Rape: महोबा में 17 साल की किशोरी का सामूहिक बलात्कार
सामूहिक दुष्कर्म (Photo credits:)

महोबा (उप्र), 4 सितंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले में 17 साल की लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. महोबा सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने शनिवार को बताया कि किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang-Raped) की कथित घटना बृहस्पतिवार रात की है. घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी के आधार पर सिंह ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय लड़की महोबा शहर के एक मोहल्ले में किराए के कमरे में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. उसकी डाक बंगले के पास रहने वाले एक युवक से जान-पहचान हो गयी थी.

वह युवक उसे बृहस्पतिवार की शाम बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर बने एक कमरे में ले गया और जहां युवक व उसके दो अन्य साथियों ने पीड़िता का कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बनाया. एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी पीड़िता को उसी कमरे में बंद करके चले गए. शुक्रवार सुबह तीनों युवक फिर वहां पहुंचे और उनमें से एक आरोपी युवक पीड़िता को मोटरसाइकिल पर पीछे बैठाकर दूसरी जगह ले जाने लगा, तभी वह चलती मोटरसाइकिल से कूद गई और शोर मचा दिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बलिया में पति से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या

सिंह ने बताया कि पीड़िता शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ कोतवाली आयी और प्राथमिकी दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सामूहिक बलात्कार व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के सरकारी अस्पताल भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


संबंधित खबरें

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

ChatGPT Viral Trend Shatters Marriage: एआई चैटबॉट ने पत्नी- पत्नी का गृहस्थ जीवन किया खराब, चैट जीपीटी द्वारा पुरुष पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाने के बाद महिला ने दी तलाक की अर्जी

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

Shocking Video: ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर कई KM तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

\