देश की खबरें | गणेश चतुर्थी : बॉलीवुड हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, करन जौहर, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी और बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों ने 10 दिनों का गणेश उत्सव त्योहार शनिवार को आरंभ होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही, उनसे कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 22 अगस्त अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, करन जौहर, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी और बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों ने 10 दिनों का गणेश उत्सव त्योहार शनिवार को आरंभ होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही, उनसे कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया।

इस अवसर पर कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह साझा किया। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी और अपने बेटे अभिषेक बच्चन की कई तस्वीरें साझा कीं, जो उनके पिछले वर्षों के त्योहारों में शामिल होने की थी।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह- न करें मास्क पर उड़ रही अफवाहों पर विश्‍वास.

उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘‘गणपति बप्पा मोरया। ’’

अपनी आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम ’ की शूटिंग के सिलसिले में फिलहाल ब्रिटेन में मौजूद अक्षय ने हर किसी से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को कहा।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल मामले 4789, 26 की मौत: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। कृपया सामाजिक दूरी के नियमों का पालन जारी रखें, लोगों को घर पर बुलाने और लागों के घर जाने से बचें। हमारे विघ्नहर्ता इस मुश्किल समय से बाहर निकलने में मदद करें। गणपति बप्पा मोरया!’’

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू ने अपने प्रशंसकों से यह त्योहार पर्यावरण हितैषी प्रतिमाओं के साथ मनाने और वैश्विक संकट के बीच सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...खुशियां और समृद्धि बनी रहे। ’’

अदाकारा माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘‘ इस साल (गणपति) बप्पा का आगमन कुछ अलग है क्योंकि हम महामारी से लड़ रहे हैं। मैं पिछले वर्षों में दोस्त, परिवार के साथ और फिल्म के सेट पर मनाये गये समारोहों को याद कर रही हूं । आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिम्मेदार बन कर त्यौहार मनायें और सुरक्षित रहें। ’’

कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर रहे करन जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘भगवान गणेश की शक्ति आपकी और आपके प्रियजनों की, सभी बुराइयों से रक्षा करे...कृपया सुरक्षित रहें। ’’

अदाकारा काजोल ने पोस्ट किया, ‘‘हमें अपनी समस्याओं को खत्म करने के लिये और अच्छे समय के लिये हमें आशीर्वाद देने को लेकर दुखहर्ता की जरूरत है। ’’

अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनास ने यह उत्सव मनाये जाने की तस्वीर साझा की और कहा, ‘‘... इस साल यह अलग रहेगा। लेकिन भावना और आस्था पहले जैसी ही बनी रहेगी... हैप्पी गणेश चुतर्थी। ’’

अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘‘गणपति बप्पा मोरया...हैप्पी गणेश चतुर्थी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\