रांची, 26 मार्च : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का दावा है कि भारत का राजमार्ग ढांचा 2024 तक अमेरिका के मुकाबले का होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए समयबद्ध तरीके से मिशन के रूप में काम किया जा रहा है और हरित एक्सप्रेसवे और रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है यह भी पढ़ें : सिक्योरिटी चेक के दौरान टेस्टिकल पर चोट लगने के बाद जेएफके एयरपोर्ट पर रोने लगी ट्रांस महिला: रिपोर्ट
गडकरी ने पीटीआई- से साक्षात्कार में कहा कि ‘भारतमाला-2’ को जल्द मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी. एक बार मंजूरी मिलने के बाद यह देश में एक मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करेगी.