तमिलनाडु में COVID-19 का प्रसार रोकने के लिए रविवार को पूर्ण बंदी, सड़कें खाली
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी.
चेन्नई, 2 अगस्त: तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 30 जुलाई को कहा था कि इस माह के सभी पांचों रविवार को पूरी तरह से सख्ती लागू रहेगी.
उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी. आदेश के अनुरूप ही रविवार को सब्जी और किराने की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं और वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सड़कें सुनसान रहीं. चेन्नई में पुलिस ने कहा कि दूध विक्रेता, चिकित्सा उद्देश्य, आपात स्थिति और अंतिम संस्कार के मामलों को छोड़कर किसी भी वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या
चिकित्सकीय आपात स्थिति से जुड़े निजी वाहनों और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वाहनों को छूट दी गई. गौरतलब है कि एक अगस्त तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,51,738 मामले थे जिनमें से चेन्नई में कुल 1,00,877 मामले हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)