चेन्नई, 14 फरवरी भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी यहां नेपाल के खिलाफ 15 और 18 फरवरी को होने वाले दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों को ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी के मौके के रूप में लें।
ये मैत्री मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे और इन मुकाबलों में भारतीय टीम जीत की दावेदार होगी। नेपाल ने हालांकि हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
डेनेरबी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ फिलहाल हम नतीजे नहीं देख रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम तैयार करना है और ये मैच (नेपाल के खिलाफ दोस्ताना) उसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं।’’
नेपाल ने काठमांडू में 2022 सैफ महिला चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत को 1-0 से हराया था। उसकी अंडर-20 टीम ने भी ढाका में सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में भारत को 3-1 से शिकस्त दी थी।
अप्रैल में खेले जाने वाले एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर में भारत को ग्रुप जी में तुर्कमेनिस्तान और किर्गिज गणराज्य के साथ रखा गया है।
डेनेरबी ने कहा, ‘‘नेपाल निश्चित रूप से एक अच्छी टीम है और यह हमारी खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की गति में वापस आने का एक अच्छा अवसर होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)