देश की खबरें | कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में नए सिरे से हिमपात, मैदानी इलाकों में बारिश

श्रीनगर, 19 अप्रैल कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को नए सिरे से हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों सहित घाटी के अन्य हिस्सों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के तुलैल और गुरेज तथा दक्षिणी कश्मीर के सिंथन टॉप में रात भर हिमपात हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यम हिमपात के कारण गुरेज-बांदीपुरा मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

लगातार हिमपात और खराब मौसम के कारण अधिकारियों ने तुलैल में आठवीं कक्षा तक और गुरेज में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोजिला और घाटी को जम्मू से जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क मुगल रोड सहित ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में भी ताजा हिमपात हुआ।

उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण जोजिला और मुगल रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है।

श्रीनगर सहित घाटी के अधिकांश भागों में बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अधिकांश इलाकों में रात के समय आंधी और तेज हवाएं चलीं तथा कुछ इलाकों में ओले गिरे, जिससे बागों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार शाम तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात, छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

सोमवार को सामान्यतः बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने किसानों को सोमवार तक काम स्थगित रखने की सलाह दी है और साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन या मिट्टी धंसने या पत्थर गिरने की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)