Shimla Weather : हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

केलांग/शिमला, सात मई: हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले आदिवासी बहुल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने के बाद राज्य में फिर से सर्दी जैसे हालात हो गए हैं. लाहौल और स्पीति जिले के गोंडला और केलांग में 5.5 सेमी और 3.2 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि चंबा के भरमौर में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश हुई इसके अलावा मंडी के जोगिंदरनगर में 19 मिमी और कुल्लू के बंजार में 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में नौ मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार

राज्य में ताजा बर्फबारी और बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राज्य के सुंदरनगर, शिमला, भुंतर, कांगड़ा, नाहन और नूरपुर के कुछ हिस्सों में आंधी आई, जबकि नूरपुर और बिलासपुर में तेज हवाएं चलीं.

स्थानीय मौसम विभाग ने आठ मई को हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित निचले और मध्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छीटे पड़ने और आकाश में बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. वहीं, विभाग ने आठ और नौ मई को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना व्यक्त की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)