देश की खबरें | कोविड-19 से जान गंवाने वाले फ्रांस के नागरिक का केरल में अंतिम संस्कार किया गया

कोट्टायम, (केरल) सात जुलाई केरल घूमने आये फ्रांस के जिस नागरिक की कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज़ के दौरान यहां के मेडिकल कॉलेज़ में सोमवार को मृत्यु हो गयी थी, उनकी अंत्येष्टि जिले की एक ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने की।

फ्रांस के नागरिक ने सोमवार को अंतिम सांस ली थी। उनके परिवार के सदस्यों से अनुमति लेने के बाद जिला प्रशासन ने शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

शव का अंतिम संस्कार किदंगूर ग्राम पंचायत के गैस से संचालित शवदाह गृह में किया गया।

जिले के अधिकारियों ने मीडिया को बताया, ''हमने उनके रिश्तेदारों से अनुमति लेने के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार किया है। जिला प्रशासन ने भी उनका सामान फ्रांस भेजने के लिए कदम उठाए हैं।''

फ्रांसीसी नागरिक का शुरू में एर्नाकुलम के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा था और बाद में उन्हें कलामासेरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इसके बाद, उनकी हालत गंभीर हो गयी और उन्हें दो जुलाई को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था।

फाल्गुनी सुभाष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)