गुरुग्राम, तीन जनवरी दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ओमकार यादव (30) गुरुग्राम के खेड़की बाघनकी गांव का निवासी है वहीं दूसरा आरोपी संदीप कुमार (38) रोहतक के हसनगढ़ गांव का है।
उन्होंने बताया कि दोनों को बृहस्पतिवार को उनके गांवों से गिरफ्तार किया गया।
डूंडाहेड़ा गांव के अंकुर राव द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उनकी बहन पूजा यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह सात अक्टूबर 2023 को आयोजित साक्षात्कार में सफल नहीं हो सकीं।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर 2023 को ओमकार उसके घर आया और दावा किया कि वह विश्वविद्यालय में उच्च पदस्थ अधिकारियों से परिचित है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अंकुर से कहा कि वह पूजा को साक्षात्कार में पास करा देगा और उसकी नौकरी लगवा देगा।
बाद में उसने अंकुर को संदीप कुमार से मिलवाया, जिसने पूजा को नौकरी दिलाने के लिए 35 लाख रुपये मांगे, लेकिन सौदा 32 लाख रुपये में तय हुआ। अंकुर ने आरोप लगाया कि बाद में उन्हें पता चला कि दोनों ने पूजा से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को उद्योग विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "हमने दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)