Germany’s Franz Beckenbauer Dies: जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने सोमवार को यह जानकारी दी. बेकेनबाउर के परिवार ने ‘डीपीए’ को दिये बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकेनबाउर का कल (रविवार) निधन हो गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए.’’ यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप विजेता जर्मन फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का 78 साल की उम्र में निधन
इस बयान में हालांकि निधन का कारण नहीं बताया गया. बेकेनबाउर ने 1974 में टीम की अगुवाई करते हुए पश्चिम जर्मनी को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.
उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ 1990 विश्व कप फाइनल जीतने वाली राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)