Brain Eating Amoeba-97% Death Rate: स्वीमिंग पूल और झील में नहाने वाले सावधान! केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा का चौथा केस मिल, नाक के जरिए मस्तिष्क में घुसा
केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होता है.
Brain Eating Amoeba-97% Death Rate: केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होता है. एक अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले का पय्योली निवासी 14 वर्षीय किशोर इस संक्रमण से पीड़ित है. उसी अस्पताल में किशोर का उपचार किया जा रहा है. मई के बाद से राज्य में, अमीबा से होने वाले संक्रमण का यह चौथा मामला है और अब तक के मामलों में बच्चे ही इससे पीड़ित हुए हैं. पहले के मामलों में तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है.
किशोर का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि उसे एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. चिकित्सक ने शनिवार को बताया कि किशोर में संक्रमण की शीघ्र पहचान कर ली गई और विदेश से दवाइयां मंगाने सहित अन्य उपचार दिए गए. इससे पहले, बुधवार रात 14 वर्षीय एक किशोर की इसी संक्रमण से मौत हो गई थी, मलप्पुरम की पांच वर्षीय लड़की और कन्नूर की 13 वर्षीय किशोरी की क्रमशः 21 मई और 25 जून को मस्तिष्क संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी. यह भी पढ़ें: Satara Woman’s Operation Gone Wrong: हाथ पैर बांधकर, मूंह में कपड़ा ठुसकर महिला का किया गलत ऑपरेशन, पीड़ित के पेट, लीवर, किडनी में हो गया इन्फेक्शन, सातारा के सरकारी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही-Video
संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए गंदे जलाशयों में न नहाने सहित कई सुझाव दिए गए. बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि स्विमिंग पूल में क्लोरीन डाला जाना चाहिए और बच्चों को इनमें प्रवेश करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी लोगों को जलाशयों को साफ रखने का ध्यान रखना चाहिए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)