देश की खबरें | चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेगूसराय (बिहार), 26 जुलाई बेगूसराय जिले के लाखो पुलिस चौकी अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए सड़क हादसे में एक वाहन पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

लाखो पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब पांच लोग चौपहिया वाहन में सवार होकर शनिवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत कंकौल गांव से कासिमपुर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus: राजस्थान में COVID-19 के 611 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 35,909 हुई.

शर्मा ने बताया कि कासिमपुर लौटने के दौरान उक्त वाहन अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के एक नवनिर्मित डिवाइडर से टकरा गया, जिसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चिंकू कुमार राय (24), पंकज राय (34), संतोष राय (35), बमबम महतो (24) एवं कारी महतो (26) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े | COVID-19 के दौरान जम्मू में ट्रेवा की सरपंच बलबीर कौर ने अपनी पंचायत में 30-बिस्तर वाला संगरोध बिस्तर बनाया- पीएम मोदी: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार चार लोगों- चिंकू, पंकज, राय और बमबम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी कारी को बेहतर इलाज के लिए रविवार सुबह पटना रेफर किया गया था, पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)