देश की खबरें | अस्थायी जेल से चार कैदी हुए फरार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बिजनौर, तीन सितंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोविड-19 के मद्देनजर बनायी गयी अस्थायी जेल से बृहस्पतिवार सुबह चार कैदी फरार हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, “फरार कैदियों में से दो को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य कैदियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है।”

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: सीबी गंज थानाक्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर 4 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार.

उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों को पकड़वाने पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है।

एसपी ने बताया कि कोविड-19 के कारण नुमाइश मैदान पर बने आश्रय स्थल को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया था।

यह भी पढ़े | Rita Bahuguna Joshi Corona Positive: यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती.

उन्होंने बताया, “आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे इस अस्थायी जेल में बंद फरमान, संजू, कुलवीर और अक्षय तीसरी मंजिल पर बने दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए।”

सिंह ने बताया कि इसी बीच भागते हुए कैदी संजू को संतरी ने पकड़ लिया जबकि एक अन्य कैदी अक्षय को नगीना देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए दो अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है।

सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)