Road Accident: नए साल का जश्न मनाने के बाद गोवा से लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां
गोवा में नए साल का जश्न मनाने के बाद कर्नाटक के गोकर्ण की ओर जा रहे तमिलनाडु के चार लोगों की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी.
कारवार (कर्नाटक),एक जनवरी: गोवा में नए साल का जश्न मनाने के बाद कर्नाटक के गोकर्ण की ओर जा रहे तमिलनाडु के चार लोगों की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब चार दोस्तों का यह समूह एक कार में गोकर्ण की ओर जा रहा था. तभी उनकी कार कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की एक बस से टकरा गयी.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा कारवार जिले के अंकोला तालुक के बालेगुली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर हुआ, पुलिस ने कहा कि इस घटना के समय सरकारी बस हुबली से गोकर्ण की ओर जा रही थी. चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़े: Tamilnadu: तमिलनाडु में सड़क हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत, 10 घायल
जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अरुण पांडियन, विपुल, मोहम्मद और शेखरन के रूप में हुई है। शवों को अंकोला अस्पताल भेज दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)