Chhattisgarh: पानी से भरी खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रायगढ़, 30 दिसंबर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक कार के पानी से भरी खदान में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सारंगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि तिमरलगा क्षेत्र में पानी से भरी पत्थर की एक खदान में कार के गिरने से तिमरलगा गांव की सरपंच मीनू पटेल, उनके पति महेंद्र पटेल और सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में पटेल की 15 वर्षीय बेटी रोशनी पटेल तैरकर बाहर निकल आई.

नाग के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेल परिवार कार में सवार होकर मंदिर में दर्शन करने के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा गया हुआ था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के वापसी के दौरान जब परिवार तिमरलगा गांव में पानी से भरी खदान के पास पहुंचा, तब कार को पीछे करते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इससे कार खदान में गिर गई. यह भी पढ़ें : Cylinder Blast Video: चंदौली में दर्दनाक हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में उड़े चिथड़े, दो लोगों की मौत

नाग के अनुसार, इस घटना में कार में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, रोशनी पटेल किसी तरह बाहर निकली और करीब के पेट्रोल पंप पहुंचकर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और गोताखोरों की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नाग के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.