देश की खबरें | नोएडा में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह को दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर में जमशेद की मौत हो गई, जबकि ट्रक पर सवार परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ही ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुए एक अन्य सड़क हादसे में जींद, हरियाणा के सुमित की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Parliament Monsoon Session: इतिहास में पहली बार सांसदों को बैठकर बोलने दिया गया.

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के पतवारी गांव के पास रविवार रात को हुए एक सड़क हादसे में मुकेश (20 वर्ष) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के डी- पार्क के पास मोटरसाइकिल सवार रोहित (22 वर्ष) को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू, राज्यसभा में उपसभापति का होगा चुनाव, जानें इसके नियम.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में काम करते समय मोहम्मद शफीक पुत्र गफूर को करंट लग गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई।

उधर, थाना बादलपुर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को नाले में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी में रहने वाले चिंटू (28 वर्ष) नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। गंभीर हालत में उसके दोस्त अमित ने उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)