देश की खबरें | महाराष्ट्र के नासिक रोड पर स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार लोग घायल

मुंबई, 10 सितंबर महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में आग लग जाने से चार लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुम्बई से लगभग 200 किलोमीटर दूर नासिक रोड पर स्थित एक गोदाम में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई।

अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

नासिक रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि गोदाम और ट्रक जिसमें आतिशबाजी का सामान लाया गया था, जलकर खाक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि चार लोग (गोदाम के दो कर्मचारी, ट्रक चालक और सफाईकर्मी) झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरि ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)