देश की खबरें | कोविड-19 से चार लोगों की मौत, 7695 नए मामले

लखनऊ, नौ जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7695 नए मामले सामने आए,वहीं चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर तथा बदायूं में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,928 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 7695 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा 1149 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 253 मरीज संक्रमण से उबर कर ठीक हुए हैं। राज्य में इस वक्त 25,974 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस अवधि में कुल 2,22,428 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 94651924 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल शनिवार को कुल 17,99,750 खुराक दी गयीं, जिसमें 15 से 18 वर्ष के किशोरों को 4,19,962 खुराक दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को एहतियाती खुराक दी जायेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कर्मियों को भी अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में रखते हुये उन्हें यह खुराक दी जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)