नोएडा, दो सितंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में पिछले 12 घंटे के अंदर दो महिलाओं समेतचार लोगों आत्महत्या कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले जोगेश्वर (37) का आज सुबह चार बजे के करीब पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी जोगेश्वर ने घर के बाहर आकर एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंची और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े | Sardar Tara Singh Health Update: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल में एडमिट.
अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के खजूर कॉलोनी सेक्टर 45 में रहने वाली राजेंद्री (42) का उनके पति के साथ बीती रात को झगड़ा हो गया था। उन्होंने आक्रोश में आकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पति रंजीत से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि थाना नालेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र शर्मा (44 वर्ष) नामक व्यक्ति ने मंगलवार को जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे।
वहीं मंगलवार शाम को जेपी कॉसमॉस सोसायटी में रहने वाली प्रियंका नामक 23 वर्षीय युवती ने दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कल युवती का जन्मदिन था। वह अपनी बड़ी बहन के घर केक काटने के लिए गई थी।
उन्होंने बताया कि केक की गुणवत्ता को लेकर दोनों बहनों में विवाद हो गया, तथा बड़ी बहन के सामने ही छोटी बहन ने दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY