CM Trivendra Singh  Rawat  Self-Isolates For 3 days: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को किया  3 दिन के लिए आइसोलेट, OSD पाया गया है कोरोना पॉजिटिव
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credit-ANI)

देहरादून: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपने चपेट में लेते जा रही है. उत्तराखंड से खबर कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Chief Minister Trivendra Singh Rawat) का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने को तीन दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है. वहीं आज राज्य मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है.

दरअसल कोरोना महामारी और दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली थी. लेकिन मुख्यमंत्री के ओएसडी अभय सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री मंडल को स्थगित कर दिया गया है. वहीं अगली बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Uttarakhand: कोरोना के चलते उत्तराखंड में काम न मिलने से परेशान बैंड बाजा वाले, राज्य सरकार से मदद न मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के ओएसडी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके ओएसडी के सचिवालय स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया गया है.  बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों मी तरह उत्तराखंडभी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. राज्य में अब तक कोरोना में 19,827 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 13,650 लोग ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी एस अब तक प्रदेश में 269 लोगों की जान जा चुकी हैं.