भुवनेश्वर, 22 अप्रैल ओडिशा में पश्चिम बंगाल से लौट कर आए चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 83 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस सभी नए मामलों में से तीन व्यक्ति भद्रक जिले के हैं जबकि एक जाजपुर का रहने वाला है। सभी की उम्र 35 से 55 वर्ष के बीच है।
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक तिहाई मरीजों का संबंध पश्चिम बंगाल से था। यह देखकर ओडिशा सरकार ने पड़ोसी राज्य से आवाजाही कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को राज्य की सीमा पर बलों को तैनात करने का आदेश दिया था।
सरकार ने बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों को भेजा है।
नए मामलों के साथ भद्रक जिले में कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 11 हो गई जबकि जाजपुर में यह संख्या आठ पहुंच गई।
इन नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 83 हो गई। वर्तमान में 50 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
भुवनेश्वर के 72 वर्षीय एक व्यक्ति की छह अप्रैल को कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY