
पुडुचेरी, तीन मई पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,65,794 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने एक बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 338 नमूनों की जांच की गयी जिसमें चार लोग संक्रमित पाये गये ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब नौ रह गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,63,823 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि बीते 24 धंटे में वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और केंद्र शासित प्रदेश में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,962 ही है।
श्रीरामुलू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक लोगों को कोविड रोधी टीकों की कुल 16,89,082 खुराक लगाई हैं। इनमें से 9,64,632 पहली खुराक, 7,03,564 दूसरी खुराक और 20,886 एहतियाती खुराक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)