Pushpak Express Train Accident: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में चार नेपाल के नागरिक
महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से चार की पहचान नेपाल के नागरिक के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
मुंबई, 23 जनवरी : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में से चार की पहचान नेपाल के नागरिक के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए नेपाल के इन नागरिकों में एक लड़का और दो महिलाएं शामिल हैं.
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि पास की पटरी से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 15 व्यक्ति घायल हो गए. यह भी पढ़ें : मलप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी, स्थानीय लोगों ने हाथी को उसी क्षेत्र में छोड़ने का किया विरोध
विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है.’’