देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से चार और मौत
जियो

चंडीगढ़, 18 जून हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 386 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,218 हो गई। प्रदेश में इस वायरस के कारण चार और मरीजों की मौत हो गयी है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम जिले में एक मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 488 की मौतें, कुल संक्रमित 15785: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम में इस महामारी से अब तक 52 और फरीदाबाद में 46 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आने से कुल 134 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off: गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के परिजनों को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, जज्बे को किया सलाम.

संक्रमण के कुल मामलों में से अकेले गुरुग्राम से चार हजार मामले हैं।

अब तक प्रदेश में 4,538 मरीजों का इलाज चल रहा है और 4,556 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)