चंडीगढ़, 14 जुलाई हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के चार और मरीजों की मौत हो गयी वहीं संक्रमण के 699 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22,628 हो गयी है।
इससे पहले आठ जुलाई को राज्य में कोरोना वायरस के 691 नए मामले दर्ज किए गए थे।
चार मृतकों में दो सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम के थे जबकि एक-एक मरीज रेवाड़ी और पलवल के थे।
बुलेटिन के अनुसार, हरियाणा में अब तक 312 मरीजों की मौत हो चुकी है और उनमें से 109 गुरुग्राम से थे।
इस बीच गुरुग्राम जिले में 160 नए मामले सामने आए हैं वहीं फरीदाबाद में 115, रेवाड़ी में 96, सोनीपत में 55 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य में अभी 5,226 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 17,090 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है।
मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 75.53 प्रतिशत थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)