Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मतभेद के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. सचिन पायलट को पार्टी से जाने पर कुछ नेताओं ने जहां असंतोष जाहिर किया है तो कुछ ने दुःख जताया है. इन नेताओं में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, जतिन प्रसाद, प्रिया दत्त से लेकर अभिषेक मनु सिंघवी के नाम शामिल हैं. वहीं सचिन पायलट को पार्टी से जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर दुःख जताया है.
शशि थरूर ट्वीट कर कहा, मैं सचिन पायलट के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से दुखी हैं. मैं उन्हें अपना एक बेहतर नेता और काफी प्रतिभाशाली मानता हूं. इस तरह जुदा लेने से बेहतर होता कि वो पार्टी को बेहतर और असरदार बनाने की दिशा में काम करते. इससे उनके, हमारे सबके सपने पूरे होते. वहीं कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जहां सचिन पायलट के बारे में अपनी प्रतिक्रियादेते हुए कहा कि यह घटनाक्रम न सिर्फ कांग्रेस के लिए निराशाजनक है, बल्कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के लिए भी है निराशाजनक हैं. वहीं पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी कहा कि यह ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी ने संभावनाओं से भरे दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को खो दिया. उन्होंने कहा कि वह नहीं मानती हैं कि महत्वाकांक्षी होना ''गलत बात है. यह भी पढ़े: सचिन पायलट को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त
I am sad to see @SachinPilot leave @INCIndia. I consider him one of our best & brightest, and wish it had not come to this. Instead of parting, he should have joined the effort to make the Party a better& more effective instrument for his, and our, dreams.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 14, 2020
प्रिया दत्ता का ट्वीट:
Another friend leaves the party both sachin and jyotirajya were colleagues & good friends unfortunately our party has lost 2 stalwart young leaders with great potential. I don't believe being ambitious is wrong. They have worked hard through the most difficult times.
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) July 14, 2020
इन प्रमुख नेताओं के साथ ही सचिन पायलट के प्रति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी दुःख जताया है. सलमान खुर्शीद ने कहा, ''यह घटनाक्रम दुखद है. मैं आरोप-प्रत्यारोप की बातों में नहीं पड़ना चाहता. मैं उम्मीद करता हूं कि हम इन सब चीजों के बजाय मिलकर चुनौतियों से लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने अपने बयान में कहा कि जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है.