चंडीगढ़, 30 जून हरियाणा में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई और 338 नये मामले सामने आये हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मंगलवार को मृतकों की संख्या 236 पहुंच गई और संक्रमितों की संख्या 14,548 हो गई है।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 652 नए मरीज पाए गए, 15 की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों में क्रमश: दो और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार पलवल में एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 236 पहुंच गई।
यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.
गुड़गांव और फरीदाबाद में कोविड-19 से क्रमश: कुल 91 और 77 लोग अपनी जान गंवा जा चुके हैं। इन दोनों जिलों में कोविड-9 संक्रमण के कुल मिलाकर 9000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में अभी 4,340 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,972 को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में मंगलवार को स्वस्थ होने की दर 68.55 प्रतिशत है।
फरीदाबाद में मंगलवार को संक्रमण के 143 नए मामले, गुड़गांव में 87, रोहतक में 28, करनाल में 20 और कैथल में 11 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)