जमशेदपुर, 24 मई : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डोली देवी (35) और उनकी नाबालिग बेटियों के शव शुक्रवार रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर स्थित उनके घर में फंदे से लटके मिले. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर आत्महत्या की आशंका जताई है. यह भी पढ़ें : प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) का ‘ऑपरेशनल कमांडर’ रूपम असम-अरुणाचल सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि गम्हरिया स्थित एक इस्पात संयंत्र में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले कृष्ण कुमार को हाल ही में कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से काफी तनाव में थे. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.












QuickLY