देश की खबरें | मुंबई में चॉल का हिस्सा गिरने से चार घायल

मुंबई, 16 जुलाई मुंबई के मलवानी इलाके में एक चॉल का हिस्सा गिर जाने की घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य लोग अभी मलबे में फंसे हैं ।

यह भी पढ़े | राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर आप नेता राघव चड्ढा बोले- कांग्रेस वेंटिलेटर पर, राज्य दर राज्य बेच रही अपने विधायक.

उन्होंने बताया कि चॉल का हिस्सा गिरने की यह घटना आज दोपहर बाद ढाई बजे हुयी । यह चॉल मलवानी के गेट नंबर पांच पर स्थित थी ।

उन्होंने बताया कि चार दमकल गा​ड़ी, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है ।

यह भी पढ़े | बिल गेट्स ने की भारत की तारीफ, कहा- खुद के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में सक्षम है इंडिया.

अधिकारियों के अनुसार पांच से छह लोग मलबे में दब गये हैं, उनमें से चार को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है तथा उनका इलाज कराया जा रहा है ।

अधिकारी ने बताया, 'मौके पर राहत अभियान चलाया जा रहा है ।'

उन्होंने बताया कि शहर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)