देश की खबरें | त्रिपुरा में बीएसएफ के दो कर्मियों सहित चार की कोविड-19 से मौत, 147 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, नौ अगस्त त्रिपुरा में बीएसएफ के दो कर्मियों सहित चार व्यक्तियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है, जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई। वहीं, इसके 147 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,164 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन मरीजों की मौत खोवई जिले में और एक की पश्चिमी त्रिपुरा जिले में हुई।

यह भी पढ़े | राजस्थान: CM अशोक गहलोत ने सभी विधायकों से सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ के दो कर्मियों और एक महिला की यहां के अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक और व्यक्ति की भी बीमारी से मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में बीएसएफ के कुल 700 जवान इस बीमारी से संक्रमित हैं।

यह भी पढ़े | पूर्वी जिजांग-भारत सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता दर्ज: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में कोविड-19 के 147 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,164 हो गई है।

त्रिपुरा में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,929 है, जबकि 4,176 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और अठारह मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।

अधिकारी ने बताया राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में 67.74 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.66 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 1,99,940 नमूनों की जांच की गई है।

.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)