बेंगलुरु में कार्यक्रम के दौरान चार-पांच लड़कों ने मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमकाया: सोनू निगम
Sonu Nigam (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 4 मई : बेंगलुरु में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोपों को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी का सामना कर रहे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने कहा है कि उन्हें कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़कों ने कन्नड़ में गाना गाने के लिए धमकाया था.

निगम ने लोगों से आग्रह किया कि वे कुछ लोगों की कृत्य की वजह से पूरे समुदाय को जिम्मेदार ना ठहराएं. बेंगलुरु के अवलहल्ली पुलिस थाने में शनिवार को मशहूर गायक सोनू निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोप है कि एक दर्शक द्वारा कन्नड़ में गाने की मांग करने पर उन्होंने जवाब दिया, "कन्नड़, कन्नड़... यही तो वजह है पहलगाम वाली घटना की.’’ यह भी पढ़ें : झारखंड में माओवादियों ने छह वाहन और खुदाई में काम आने वाली दो मशीनों में आग लगाई

‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ (केआरवी) के अध्यक्ष धर्मराज अनंतैया ने अपनी शिकायत में कहा कि निगम ने न केवल कन्नड़ लोगों का अपमान किया है, बल्कि कन्नड़ गीत के अनुरोध को आतंकवादी कृत्य से जोड़कर उनके सांस्कृतिक गौरव और ई पहचान की तुलना हिंसा और असहिष्णुता से की है.