देश की खबरें | आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, चार घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वरला पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत एक मकान पर बृहस्पतिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बड़वानी (मध्यप्रदेश), 10 सितंबर मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के वरला पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत एक मकान पर बृहस्पतिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।

सेंधवा के एसडीएम तपस्या परिहार ने बताया कि वरला पुलिस थानाक्षेत्र स्थित खेत में बने एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़े | Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 4,308 नए केस दर्ज.

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान शांताबाई (35), लीला बाई (25), नीरा बाई (23) एवं आजाद (पांच) के रूप में की गई है। ये सभी खपाड़ा गांव के निवासी थे।

परिहार ने बताया कि इस घटना में घायल हुए शोभाराम (42), दिनेश (12), रिता (नौ) एवं राहुल (सात) को प्रारंभिक उपचार के बाद सेंधवा के एक अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: RJD में घमासान, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा तो लालू यादव ने कहा ‘आप कहीं नहीं जा रहे हैं’.

उन्होंने कहा कि खेत में काम करते वक्त बारिश होने से ये सभी खेत में बने मकान में जाकर बैठ गए थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए।

परिहार ने बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6 (4) के तहत त्वरित कार्रवाई करके मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\