बिलासपुर, 11 अगस्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत रायगढ़ रेलवे स्टेशन के करीब इंजन की टक्कर से मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:40 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन के जिंदल रेलवे साइडिंग के करीब खड़ी एक मालगाड़ी को वहां ‘शंटिंग’ कर रहे डबल इंजन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन और चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के आगे और पीछे हिस्से में एक-एक इंजन लगा हुआ था। इस घटना में मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन भी पटरी से उतर गया। वहीं, टक्कर मारने वाले इंजन को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर सुधार कार्य किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि रेल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)