देश की खबरें | ठाणे के आभूषण विक्रेता के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

ठाणे, 26 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 42 साल के एक आभूषण विक्रेता का कथित रूप से अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

सहायक पुलिस आयुक्त (नौपाड़ा) वेंकट अंदाले ने बताया कि बी के ज्वेलर के मालिक भरत हस्तिमाल का 14 अगस्त को अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया और छह दिन बाद कलवा के रेतीबुंदर क्रीक से उनका शव बरामद किया गया ।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और हत्यारों का पता लगाने के लिये दो टीमों का गठन किया गया ।

उन्हेांने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपरण के लिये इस्तेमाल किये गये वाहन का पता लगा लिया जो घनसोली के रहने वाले सुभाष सुर्वे का है । सुर्वे (39) ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया किया कि उसने दो अन्य लोगों - ठाणे शहर के रहने वाले अतुल जगदीश प्रसाद मिश्र (25) तथा कलवा के निवासी नीलेश भोर(35) के साथ अपराध को अंजाम दिया है।.

अधिकारी ने बताया कि मिश्र उस परिसर में वाचमैन का काम कर चुका था जहां भरत रहते थे और उसे उनके आवागमन के बारे में जानकारी थी ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित का 14 अगस्त की रात अपहरण कर लिया और उसे मुंबई- नाशिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुनसान स्थान पर ले गये जहां उन्होंने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी ।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद तीनों ने दुकान की चाबियां चुरायीं और उसके शव को एक नाले में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये ।

उन्होंने बताया कि आरोपी इसके बाद पीड़ित की दुकान पर गये और वहां से सोने एवं चांदी के आभूषण चुरा लिये ।

मिश्र एवं भोर को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया । पुलिस ने इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति बलवंत मारूति चोलेकर (36) को गिरफ्तार किया था जिसने उत्तर प्रदेश जाने में उनकी मदद की थी ।

उन्होंने बताया कि उनलोगों ने दुकान से दो किलो चांदी सहित 1.24 लाख रुपये के सामान बरामद किये ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक देसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)