पुणे, नौ जून महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपले सौदागर इलाके में 20 वर्षीय दलित युवक की हत्या के आरोप में दो नाबालिगों सहित छह लोगों को पकड़ा गया है ।
सांगवी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून की संबंधित धाराओं के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपराध के लिए दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है ।
यह भी पढ़े | Karnataka Legislative Council Polls: कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों पर 29 जून को होगा चुनाव.
उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात हुई थी, जब प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपियों ने विराज जगतप पर हमला कर दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पत्थर और लोहे की छड़ से जगतप के सिर पर वार किया और उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक.
अधिकारी ने बताया कि जगतप का एक आरोपी जगदीश काटे की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
जगतप को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)