Kota Gang Rape: राजस्थान के कोटा में छात्रा से दुष्कर्म के चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

कोटा की एक विशेष अदालत ने एक कोचिंग संस्थान के चार छात्रों को एक साथी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

gang rape(Photo Credit: Rep/pixabay)

कोटा (राजस्थान), 17 फरवरी : कोटा की एक विशेष अदालत ने एक कोचिंग संस्थान के चार छात्रों को एक साथी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुप्त रखी है. एक दिन पहले पुलिस ने बताया था कि घटना 10 फरवरी की है और पीड़ित छात्रा यहां एक कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़ें : Manipur Arms Robbery Case: हथियार और गोला-बारूद लूटने के बाद ड्यूटी में लापरवाही पर 7 पुलिसकर्मी निलंबित, चुराचांदपुर में इंटरनेट बंद

पुलिस ने बताया था कि किशोरी की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मंगलवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था.

Share Now

\