महिला प्राचार्य को जलाने वाले पूर्व छात्र ने दी थी आत्महत्या की धमकी, लापरवाही पर एएसआई निलंबित

इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय की 54 वर्षीय महिला प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र ने संस्थान को साल भर पहले आत्महत्या की धमकी दी थी जिसकी शिकायत पुलिस में संस्थान की ओर से की गई थी, इसके बावजूद जांच में लापरवाही बरती गई जिसके कारण पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 फरवरी : इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय की 54 वर्षीय महिला प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र ने संस्थान को साल भर पहले आत्महत्या की धमकी दी थी जिसकी शिकायत पुलिस में संस्थान की ओर से की गई थी, इसके बावजूद जांच में लापरवाही बरती गई जिसके कारण पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक सिमरोल थाना क्षेत्र में पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव (24) द्वारा 20 फरवरी को पेट्रोल डालकर बुरी तरह जलाई गईं बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्य डॉ. विमुक्ता शर्मा (54) शहर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं. यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के राज्यों को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, हम उन्हें ‘अष्टलक्ष्मी’ मानते हैं: मोदी

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने ‘पीटीआई-’ को बताया,‘‘जांच के दौरान हमें पता चला है कि फार्मेसी महाविद्यालय के प्रबंधन, महिला प्राचार्य और अन्य कर्मचारियों की ओर से सिमरोल पुलिस थाने में फरवरी 2022 में श्रीवास्तव के खिलाफ दो-तीन शिकायतें की गई थीं कि वह उन्हें आत्महत्या की धमकी दे रहा है.’’

Share Now

\