देश की खबरें | पंजाब बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर गढ़ी आप में शामिल

चंडीगढ़, एक जनवरी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

आप की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया और सामाजिक न्याय और समावेशी शासन के प्रति आप की प्रतिबद्धता का उन्हें आश्वासन दिया।

बयान में कहा गया है कि गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आप में शामिल हुए।

मान ने गढ़ी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी बाबासाहेब डॉ. बी. आर. आंबेडकर और (बसपा संस्थापक) कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। हम सब मिलकर समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित करेंगे।’’

गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था।

गढ़ी ने अपने राजनीतिक सफर और आप में शामिल होने के अपने फैसले के पीछे की परिस्थितियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो महीनों से मैं अपनी पूर्ववर्ती पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के बारे में चुप रहा। मुझे उम्मीद थी कि वे आत्ममंथन करेंगे और अपनी गलतियों को सुधारेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी राजनीतिक हत्या कर दी गई है और साथ ही कांशीराम जी के साथ खड़े कई नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)