दिल्ली में झपटमारी के आरोप में तायक्वांडो का राष्ट्रीय स्तर का पूर्व खिलाड़ी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार स्वर्ण पद जीतने वाले तायक्वांडो खिलाड़ी और टीवी शो इंडियन आयडल के प्रतिभागी को झपटमारी के आरोप में पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पूर्व खिलाड़ी झपटमारी और लूट की 100 से ज्यादा घटनाओं में कथित रूप से शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम नगर के विकास नगर निवासी सूरज उर्फ ‘फाइटर’ (28) के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नजफगढ़ रोड, रामा रोड, मोती नगर में गश्ती के दौरान पुलिस दल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटर पर देखा और उसे रोका. जांच में पता चला कि स्कूटर कीर्ति नगर से चोरी किया हुआ है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कई मोबाइल फोन छीनने और उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण की लूट की बात स्वीकार की. यह भी पढ़ें : UP: योगी सरकार के नए मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जितिन प्रसाद को टेक्निकल एजुकेशन, अन्य 6 मंत्रियो को मिला यह विभाग

उसने अपने दो सहयोगियों के साथ अपराध किया और वे लोग एक देशी-कट्टा, चाकू और बाइक का इस्तेमाल करते थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, 55 मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं.