देश की खबरें | केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन अब भी आईसीयू में भर्ती

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन अब भी एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्हें 23 जून को हृदयाघात और आयु संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को अस्पताल द्वारा जारी नवीनतम मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 101 वर्षीय नेता अब भी आईसीयू में हैं और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

बुलेटिन में उनके उपचार के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

केरल की राजनीति के कद्दावर शख्सियत अच्युतानंदन हाल के वर्षों में ज्यादातर सार्वजनिक जीवन से दूर रहे।

वह 2006 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)