देश की खबरें | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कृषि क्षेत्र के लिये केंद्रीय पैकेज का मजाक उड़ाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, 10 अगस्त कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कृषि क्षेत्र के लिये केंद्र सरकार के पैकेज का मजाक उड़ाते हुये कहा कि यह कुछ नहीं है, बल्कि इस योजना की दोबारा घोषणा है।

सिद्धरमैया ने ट्वीट कर कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही मई में एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड पैकेज की घोषणा कर चुकी हैं । अब, हमारे ... नरेंद्र मोदी ने दोबारा इसकी घोषणा की है ।'

यह भी पढ़े | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने अस्पताल पहुंचे: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, 'हम संप्रग सरकार की योजनाओं की दोबारा ब्रांडिंग होते देख रहे थे, लेकिन अब इनकी योजनाओं की दोबारा घोषणाएं की जा रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिये घोषित एक लाख करोड़ के पैकेज का हवाला दे रहे थे ।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई कल तक के लिए स्थगित.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के अनुसार पीएम किसान योजना से प्रदेश में 52 लाख 50 हजार किसानों को फायदा हुआ है।

येदियुरप्पा ने कहा था कि 1,049 करोड़ रुपये की पहली किस्त किसानों के खातों में जमा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)