Bhupinder Singh Rawat Dies: पूर्व भारतीय फुटबॉल मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का 85 साल की उम्र में निधन

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बताया कि 1969 में मलेशिया में मर्डेका कप में खेलने वाले पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.

Photo Credit:- X

Bhupinder Singh Rawat Dies:  अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बताया कि 1969 में मलेशिया में मर्डेका कप में खेलने वाले पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है. रावत अपनी फुर्ती और छोटे कद के बावजूद प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को भेदने की क्षमता के कारण दर्शकों के चहेते थे जिससे वे उन्हें ‘स्कूटर’ के नाम से पुकारते थे.

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भूपिंदर सिंह रावत शानदार विंगर और शानदार गोल स्कोरर थे जिन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ’’ रावत 1960 और 1970 के दशक के उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने क्लासिफिकेशन मैच में पश्चिमी आस्ट्रेलिया पर जीत से मर्डेका कप में सातवां स्थान हासिल किया था. यह भी पढ़ें:- Jalna Tragic Death Of Farmer: बिजली विभाग की लापरवाही ने किसान की ली जान! खेत में पड़े हुए इलेक्ट्रिक की तारों को छूने से मौत

वह घरेलू फुटबॉल में दिल्ली गैरिसन, गोरखा ब्रिगेड और मफतलाल जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेले. संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में उन्होंने सेना और महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. एआईएफएफ के महासचिव एम सत्यनारायण ने कहा, ‘‘वह अपने समय के कुशल फुटबॉलर थे और दर्शक उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते थे. मैं भारतीय फुटबॉल जगत की ओर से उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\