देश की खबरें | पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा का आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

बेंगलुरु, 11 दिसंबर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर उनके पैतृक गांव सोमनहल्ली में किया जाएगा। मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री एन चालुवरायस्वामी ने यह जानकारी दी।

चालुवरायस्वामी ने कहा कि मद्दुर तालुका के लोगों को अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा। सोमनहल्ली इसी तालुका में है।

कृष्णा (92) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरु में निधन हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा।

परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘अंतिम संस्कार में चंदन की करीब 1000 किलोग्राम लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा।’’

बेंगलुरु से सोमनहल्ली तक के पूरे मार्ग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी मार्ग से कृष्णा का पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा। गांव में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

केंद्र में संप्रग सरकार के दौरान विदेश मंत्री तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)