खेल की खबरें | पूर्व फीफा उम्मीद्वार ने एशियाई फुटबाल के चुनाव को रद्द करने की मांग की

खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि मालदीव की फुटबाल अधिकारी मरियम मोहम्मद ने आग्रह किया है कि अप्रैल 2019 में एशियाई फुटबाल परिसंघ कांग्रेस के चुनाव परिणामों को रद्द कर देना चाहिए।

मरियम ने दावा किया कि एशियाई फुटबाल संस्था ने अपनी चुनाव संहिता का ही पालन नहीं किया और लिंग समानता से जुड़े एक कानून का उल्लंघन किया।

यह भी पढ़े | विश्व कप-2011 फिक्सिंग मामला, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से होगी पूछताछ.

सीएसए का फैसला आने में कई सप्ताह लग सकते हैं।

फीफा की 37 सदस्यीय परिषद में एशिया के सात प्रतिनिधि है जिनमें एएफसी के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा भी शामिल हैं। इन सभी को 15 महीने पहले चुना गया था।

यह भी पढ़े | इरफान पठान का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे नंबर-3 पर प्रमोट करने का आइडिया सचिन तेंदुलकर का था, ग्रेग चैपल का नहीं.

मरियम महिलाओं के लिये आरक्षित फीफा सीट की उम्मीद्वार थी। इस पर बांग्लादेश की महफुजा अख्तर किरन को चुना गया था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)