नयी दिल्ली, तीन दिसंबर सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली को मंगलवार को भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के 15 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया।
पिछले मतदान अधिकारी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ओपी गर्ग के इस्तीफा देने के बाद चुनाव पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए थे।
आईजीयू अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने पिछले गुरुवार को संचालन परिषद के सदस्यों को भेजे गए ईमेल में कहा था कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण चुनाव स्थगित किए गए थे।
चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी आईजीयू प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा था।
आईओए की अध्यक्ष ने जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी जिसमेंं तदर्थ संस्था गठित करना भी शामिल था।
आईजीयू ने हालांकि मंगलवार को कहा कि उसके पदाधिकारियों के चुनाव मूल कार्यक्रम के अनुसार होंगे।
आईजीयू ने एक बयान में कहा, ‘‘अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा संचालन परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के साथ 2024-2026 की अवधि के लिए नए पदाधिकारी चुने जाएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)