Cesc Fabregas Retires: बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर फाब्रेगास ने फुटबॉल से लिया संन्यास, कोचिंग में आजमाएंगे हाथ

फाब्रेगास ने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबॉल से संन्यास लिया।

Cesc Fabregas ( Photo Credit: Twitter)

Cesc Fabregas Retires: फाब्रेगास ने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबॉल से संन्यास लिया. स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रेगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने पिछले साल इटली की दूसरे डिविजन की टीम कोमो के साथ दो साल का करार किया था लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: स्पेन के 2010 विश्व कप विजेता मिडफील्डर सेस्क फैब्रेगास ने कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए पेशेवर फुटबॉल से सन्यास की घोषणा की

फाब्रेगास ने कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ी के रूप में मेरे फुटबॉल करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है.’’

बार्सीलोना की यूथ अकादमी से आर्सेनल के साथ जुड़ने के बाद फाब्रेगास लंदन के इस क्लब के सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने अक्टूबर 2003 में 16 साल 177 दिन की उम्र में लीग कप में टीम की ओर से पदार्पण किया.

वह इसके बाद आर्सेनल के कप्तान भी बने लेकिन 2011 में बार्सीलोना लौट आए. दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के अलावा उनकी मौजूदगी वाली स्पेन की टीम ने 2008 और 2012 में लगातार दो यूरोपीय चैंपियनशिप भी जीती.

बार्सीलोना के साथ फाब्रेगास ने 2012-13 में स्पेनिश लीग खिताब जीता लेकिन एक साल बाद प्रीमियर लीग में चेल्सी से जुड़ गए. उन्होंने चेल्सी के साथ 2015 और 2017 में प्रीमियर लीग खिताब जीते.

वह इसके बाद 2019 में फ्रांस के क्लब मोनाको का हिस्सा बने जिसके लिए उन्होंने 68 मैच खेले और फिर पिछले साल कोमो के साथ जुड़े.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\