जरुरी जानकारी | विदेशीमुद्रा की आवक बढ़ने से रपया तीन पैसे मजबूत होकर 74.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 25 अगस्त घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी निधियों के सतत निवेश के समर्थन से बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद से तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.30 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.34 पर कमजोर खुला। मंगलवार को विनिमय दर 74.33 रुपये पर बंद हुई थी। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 74.30 पर बंद हुई।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद का संचार होने से कारोबारी धारणा मजबूत रही। हालांकि रुपये की तेजी पर, संभावित रूप से रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण कुछ अंकुश लगा।

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने मंगलवार को 1,481.20 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत सुधरकर 93.07 के स्तर पर आ गया।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 230.04 अंकों की तेजी के साथ, छह महीने में पहली बार 39,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)