नयी दिल्ली, 20 मार्च दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 813 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई। बीमारी से दो और लोगों की जान जाने से राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,955 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 3,165 से बढ़कर 3,409 हो गई।
दिल्ली में संक्रमण के 813 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,47,161 तक पहुंच गई, जिनमें से 6.32 लाख से अधिक लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को शहर में 716 मामले आए थे, जबकि बृहस्पतिवार को 607 और बुधवार को 536 मामले आए थे।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से दो नई मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,955 हो गई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 1.07 प्रतिशत हो गई, जो शुक्रवार को 0.93 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 46,292 आरटी-पीसीआर और 29,596 रैपिड एंटीजन सहित कुल 77,888 जांच की गईं, जबकि शनिवार को घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या 1,624 से बढ़कर 1,722 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)