खेल की खबरें | पहली बार टाटा स्टील शतरंज में होगा महिलाओं का टूर्नामेंट, बराबर होगी पुरस्कार राशि

चेन्नई, 10 अगस्त भारत की शीर्ष खिलाड़ी ‘टाटा स्टील चेस इंडिया’ टूर्नामेंट के पांचवें चरण में पहली बार होने वाली महिलाओं की प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र होंगी जिसमें कोनेरू हंपी, डी हरिका और आर वैशाली शामिल हैं।

यह शतरंज टूर्नामेंट कोलकाता में 29 नवंबर से चार दिसंबर तक खेला जायेगा।

महिला और पुरूष वर्गों दोनों के लिये समान पुरस्कार राशि दी जायेगी।

आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा अन्य महिला ग्रैंडमास्टर में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक और मारिया मुजीचुक, जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे और पोलैंड की अलीना काशलिंस्काया ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

हंपी, हरिका और वैशाली उस टीम में शामिल थी जिसने हाल में समाप्त हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था।

पुरूषों के टूर्नामेंट की तरह महिलाओं के वर्ग में भी वही रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)