महाकुंभनगर, 6 फरवरी : सोशल मीडिया पर महाकुंभ की दिव्यता के बारे में देख-सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु खुद को यहां आने से रोक न सके. बृहस्पतिवार को सिंध से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा. यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं के घरों में तोड़फोड़
सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में ‘पीटीआई-’ से बातचीत में सिंध से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया, “हमने जब से महाकुंभ मेले के बारे में सुना है, तब से हमारी इच्छा थी कि हम यहां आएं. हम खुद को यहां आने से रोक नहीं सके.”













QuickLY